ग़ज़्ज़ा के समर्थन अमेरिका इस्राईल समेत उसके घटकों से भिड़ जाने वाले यमन ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ग़ज़्ज़ा पर इसी तरह ज़ायोनी हमले जारी रहे तो हम तल अवीव एयरपोर्ट का संचालन ठप कर देंगे।
अवैध राष्ट्र इस्राईल लगातार हमास की आड़ में ग़ज़्ज़ा के आम लोगों को निशाना बना रहा है। खाना पानी रोके जाने के साथ-साथ अब बिजली आपूर्ति भी रोक दी गयी है। जिस पर यमनी आर्म्ड फोर्स ने कहा है कि हम तल अवीव के बिन गुरियन एयरपोर्ट को बंद करने पर मबजूर कर देंगे और वहां से कोई भी उड़ान नहीं जाएगी।
यमनी सशस्त्र बलों ने ऐलान किया है कि मक़बूज़ा फिलिस्तीन का बेन गुरियन हवाई अड्डा अब हवाई यातायात के लिए गैर सुरक्षित है और यह तब तक असुरक्षित रहेगा जब तक ग़ज़्ज़ा के खिलाफ ज़ायोनी हमले खत्म नहीं हो जाते और नाकाबंदी नहीं हट जाती।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने अपने बयान में कहा है कि यमन ने फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से मक़बूज़ा फिलिस्तीन के "याफ्फा" इलाके में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया है।
आपकी टिप्पणी